कभी होती थी हमारी मुलाकात
पर अब वो होते नही साथ .....
अभी तक है ये ज़माने की जंजीरे
न जाने कब बदलेगी ये बात
एक दिन था जब एक दुसरे को सोचते थे
पर अब तो मिलते नही ख़यालात
कहते ह अब मिलती नही हमारे प्यार की औकाद
बड़ी सादगी से वोह कह गए ये बात
जो कल तक करते थे हमें हर पल आबाद
पर अब वो होते नही साथ .....
अभी तक है ये ज़माने की जंजीरे
न जाने कब बदलेगी ये बात
एक दिन था जब एक दुसरे को सोचते थे
पर अब तो मिलते नही ख़यालात
कहते ह अब मिलती नही हमारे प्यार की औकाद
बड़ी सादगी से वोह कह गए ये बात
जो कल तक करते थे हमें हर पल आबाद
आज वो हमें कर गए बर्बाद .....
Very beautiful and heart touching poetry
ReplyDelete