Sunday, July 25, 2010

मेरे जैसी

क्या तुमने कभी
मेरे चेहरे की झुर्रियो को देखा है
क्या सफ़ेद बालो का गुच्छा
और ज़बान की लड़खड़ाहट देखि है
देखा तो था तुमने मेरे योवन का रूप
पर क्या उम्र की दहलीज़ देखि है
देखा तो था तुमने मुझ्रे
तब्ती धूप और तूफान मे तुम्हारा इंतज़ार करते
पर क्या उस बूढी आँखों की प्यास देखि है
देखा तो था तुमने मुझे
इतराते और शरमाते
पर क्या मेरे बातो की गंभीरता देखि है
देखा तो था तुमने मेरी अटखेली
और मेरा जूनून से भरा प्यार
पर क्या अब् तक उस प्यार की डोर देखि है
हूँ तो नहीं मै उस जैसी अब्
पर क्या उसका इंतज़ार मुझ जैसा है
होगी वो बहुत सुन्दर,चंचल और निर्मल
पर क्या उसका शीशा मुझ जैसा है
प्यारी तो वो है तुम्हारी अब् भी
पर क्या उसका प्यार मुझ जैसा है
उसने तो बस प्यार को चखा है
पर क्या उसका इंतज़ार मुझ जैसा है
बैठी हू मै अब् भी इस पार
फिर कैसे वो मुझ जैसा है

Wednesday, July 21, 2010

अनुभव

मै आज कल सबको तनहा सी लगती हू
बुझी-बुझी एक शमा सी लगती हू
देखते तो सब है मेरी तन्हाई
फिर क्यों लगती है मुझको प्यारी ये रूसवाई 
शाम से बैठी हूँ किसी के इंतज़ार मे
और वो वयस्त है अपने नए संसार मे
शिकवा नहीं है मुझे किसी से
बस नाराज़गी है अपने वयवहार से
जब भी देखती हूँ आसमान मे चाँद को
तो कहती हू चकोर से 
तू भी तो नहीं है उसके पास
फिर क्यों बजाता है मेरे तन्हाई पर साज़
कहते है मेरे दोस्त रिश्तो का दामन चाक है
अब् विश्वास और भरोसे का उड़ता मजाक है
थोड़े हौसले झुकते से दिख रहे है मेरे
शायद वजह किसी का दिया हुआ विश्वासघात है
खुश हूँ मै फिर भी
क्युकी सिखा जो मैंने आज है
वो अनुभव न पैसो का मोहताज है