तन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
गुमशुदा है दिल की तमन्ना
या तमन्ना अपनी छुपा रही है
सहमी सी देख रही है तुमको
या तुम्हारी नजरो से खुद को छुपा रही है
शर्मा रही है या घबरा रही है
तन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
तुम्हारी शीतल छुअन
एहसासों को जगा रही है
आंखे बंद करके प्यारे लम्हे को सजा रही है
आगोश मे आने को हर लम्हा
तिल-तिल कर बिता रही है
तुम्हारे स्पर्श की बाबरी
अपना प्यार बढा रही है
तन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
बेसुध सी हुए पड़ी है
आंखे तो सोना चाहे
पर नींदे कहाँ आती है
यादो के यादो मे
अपने दिल और रात बिता रही है
तन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
आँखों से आँखों के मिलन मे
आँखों की कशिश शर्मा रही है
उनके यादो मे डूबी बाबरी
खुद को कितना सजा रही है
तन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
Yar tum sach mey kya likhti ho, AWESOME,,,,I'm speechless...
ReplyDeleteati sundar
ReplyDeletesahi hi likha hai tanhai main to aankhe kya har koi khud me kuch na kuch gungunate rahta hai.aur agar baat kare nazar ki to use to har hamesha kisi ka intizaar hi rahta hai???????????nice one
ReplyDeleteu r right v can feel ny1s attachment in best wein tanhai only.
ReplyDeleteu made d right words 4 dat
heart touching
sundar ehsaas, aur wimb ka bhee sundar pryog
ReplyDeleteतन्हाई मे न जाने क्या क्या गुनगुना रही है
ReplyDeletetanhai jab gungunaye... sach much pyar sataye... sunder rachna !
Awesome
ReplyDelete