Tuesday, October 26, 2010

तेरी चाहत है मुझको

तेरी चाहत है मुझको
तेरे होने से राहत है मुझको
कुछ मिलो की दूरिय
भले है हमारे बीच
लेकिन तेरे छुअन की इनायत है मुझको
 
मेरे साँसों की गर्मी कहती है कुछ मुझसे
शायद तेरे रूहों की आदत है मुझको
तेरे यादो मे बहे आंसू
कहते है कुछ मुझसे
शायद तेरे सहारे की ज़रूरत है मुझको
 
चलती हू जब भी सुनसान रास्ते पर मै
तो मेरी ख़ामोशी कहती है कुछ मुझसे
शायद तेरे कदमो की आह्ट है मुझको
तेरे होने से कितनी राहत है मुझको
 
देखती हू जब भी खुद को आएने मे
महसूस होती है चाहत मुझको
तेरे परछाइ के होने की सोहबत है मुझको
तेर होने से कितनी रहत है मुझको
 
हर रात मुझको लगती है वो रात
शायद तेरे एहसासों की इनायत है मुझको
मेरे रोम-रोम मे बसते हो तुम
मेरी ज़िन्दगी जन्नत से नहीं है कम
तेरे होने से कितनी रहत है मुझको
 
गम-सुम सी थी मै पहले
पर बाबरी हो गई  हू
आज-कल तेरे प्यार मे
हस्ती हू गति हू नज्मे बनती हू
गर्मी भी लगती है सावन मुझको
शायद तेरे प्यार की चाहत है मुझको
तेरे होने से किनती रहत है मुझको
 
 
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment