तुम सपना हो तो फिर एक अतीत हो
तुम सुबह हो तो फिर मेरी उम्मीद हो
तुम रात हो तो सपनो का दीप हो
तुम सुबह हो तो फिर एक ओझल संगीत हो
तुम अमावस्या हो तो फिर काली रात हो
तुम पूर्णिमा हो तो फिर चांदनी की बरसात हो
तुम सावन हो तो खुशियों का उमंग हो
तुम बारिश हो तो फिर इन्द्रधनुष का रंग हो
तुम इंतज़ार हो तो मिलन का ऐतबार हो
तुम मिलन हो तो फिर मंजिल का द्वार हो
तुम थोडा हो तो अंश हो मेरा
तुम भूत तो फिर भविष्य हो मेरा
तुम हो तो ...........कीर्ति राज
bade hee sundar bhaw, amuman ye dekhne ko nahee milta hai ki koi andhere aur ujale dono pakshon ko swikar kare. but kavita iske bilkul bipreet hai.
ReplyDeletebahut sundar
शानदार, सीमित शब्द असीमित भावनाएं, सुंदर
ReplyDeletedo vipreet upmaaon ko saath lekar ek mein guunthne ka kaam prashansneey hai.............saadhuvaad!
ReplyDeletevery nice
ReplyDelete